
श्री योगी आदित्यनाथ
माननीय मुख्यमंत्री

श्रीमती गुलाब देवी
माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा

श्रीमती आराधना शुक्ला I.A.S
अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा
वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज, नई मंडी, मुज़फ्फरनगर
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 अन्तर्गत सहायता प्राप्त संचालित शैक्षणिक संस्था
वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कालेज,नई मंडी, मुजफ्फरनगर में एक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक इण्टरमीडिएट कालेज है। विद्यालय में खूबसूरत पार्क को विकासित किया गया है जो विद्यालय की सुन्दरता में वृद्धि करता है, विद्यालय का आकर्षण है। । विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रार्थना सभा तथा अन्य कार्यक्रमों को आयोजित किये जाने हेतु सीमेन्टेड स्टेज बनाया गया है। कैम्पस में तरह तरह के फूलों की फुलवारी लगायी गयी हैं। फलदार वृक्ष भी हैं। विद्यालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। स्वयं के संसाधनों और समाज के गणमन्य व्यक्तियों और संस्थाओं के सहयोग से विद्यालय का सौन्दर्यीकरण कराया जाता है। प्रतिदनि साफ सफाई का निरीक्षण किया जाता है।

Latest News

शिक्षा व् दीक्षा का सम्मिक्षण ही विद्या होती है। विद्या मनुष्य में जड़ता को समाप्त करती है वही वाणी में भी सत्य का संचार होता है, पाप से दूरी रखती है, दिशाओ में कीर्ति व्याप्त करती है, मान व् उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है। विद्या के इसी उदेश्य को लेकर प्राइमरी शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक का प्रकाश पुंज फ़ैलाने के लिया सत् प्रयतनशील रहना ही वर्तमान की आवश्यकता है। ज्ञान मनुष्य जीवन का सार है इसलिए मनुष्य को इसे पाने का पुरषार्थ करना चाहिए।
अरविन्द कुमार सचिव
मुझे यह कहने में अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है कि हमारा विद्यालय शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, तथा मानवीय गुणों के साथ प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। परिणाम स्वरूप नित्य नई नई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं ।विद्यालय उन सभी प्रतिभाओं को प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ावा देता है तथा गर्व का अनुभव करता है। शिक्षिकाएं उनके साथ संपूर्ण निष्ठा के साथ मेहनत करती हैं। क्योंकि विद्यालय की एक भूमिका यह भी है कि उसके छात्र-छात्राएं शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ते हुए विकास के मार्ग पर आगे बढ़े और देश के जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने उद्देश्य में सफल हो तथा माता-पिता शिक्षक और विद्यालय को शैक्षिक ऊंचाइयों तक ले जाएं।
डॉ राजेश कुमारी प्रधानाचार्या
सह पाठ्यगामी क्रियायें
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज
माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट स्तर की परीक्षाओं को संचालित करने वाली विश्व की एक सर्वौच्च संस्था है।
यूपी स्कॉलरशिप
यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत एससी एसटी के छात्रों को भी स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
प्रवेश प्रारम्भ
सत्र 2022—2023 के लिये प्रवेश हेतु फार्म डाउनलोड कर निर्धारित फीस के साथ विद्यालय में जमा करें।
मुझे यह जानकर अत्यंत हर्ष हो रहा है की वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कालेज नई मंडी मुज़फ़्फ़रनगर अपने विद्यालय की वेबसाइट का निर्माण करने जा रहा है । आज के युग में सूचना प्रोधोगिकी से जुड़ना समय की माँग बन चुकी है। हमने देखा है की किस तरह कोरोना की विभिन्न लहरो के दौरान जब ऑफ़लाइन शिक्षण लम्बे समय तक बंद रहा तब आई॰टी॰ के प्रयोग से हमारे शिक्षक बच्चों से लगातार सम्पर्क में रहकर उनका शिक्षण कार्य कराते रहे। वेबसाइट के निर्माण हो जाने पर आपको ओर आपके विधालय को यह विश्व बिरादरी जान ओर समझ पायेंगी। जब हम इतने बड़े इक्स्पोज़र के लिए तैयार हो रहे है तो यह अपेक्षा स्वाभाविक है कि इस वेबसाइट पर पोस्ट की गयी समस्त जानकरियाँ अधतन हो। शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी हो तथा गुणवत्तापूर्ण हो तथा इसका संचालन एवं रखरखाव कुशल हाथों में हो । इसमें नए नए ऑप्शन खोले जाने की सुविधा हो ।
गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर