प्रधानाचार्य सन्देश

वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या के रूप में मेरी नियुक्ति 23 नवंबर 2019 को हुई। किसी भी संस्था का प्रधान होना अपने आप सम्माननीय होने के साथ-साथ एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है।मैं हमेशा से बालिकाओं के लिए कुछ ना कुछ करना चाहती थी ,मेरे लिए यह गर्व का विषय है कि मैं बालिकाओं की प्रधानाचार्या के रूप में चुनी गई । और आज इस अवसर को प्राप्त करके मैं अत्यंत गर्व महसूस करती हूं। विगत 3 वर्षों से मैं अपनी शिक्षिका बहनों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर विद्यालय को नित नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रयासरत हूं और मुझे यह कहने में अत्यंत गर्व महसूस होता है कि मेरा विद्यालय परिवार मेरे द्वारा विद्यालय के लिए देखे गए स्वप्नो को साकार करने के लिए मेरे साथ संपूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है। क्योंकि जब जब किसी कार्य को योजनाबद्ध तरीके से किया जाता है तो उसका परिणाम अच्छा ही आता है बालिकाओं को सुचारू रूप से शिक्षण प्राप्त हो सके तथा उनमें शिक्षण के नए नए प्रतिमान स्थापित हो सके इसके लिए मैं भरसक प्रयत्न कर रही हूं।
मुझे यह कहने में अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है कि हमारा विद्यालय शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, तथा मानवीय गुणों के साथ प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। परिणाम स्वरूप नित्य नई नई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं ।विद्यालय उन सभी प्रतिभाओं को प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ावा देता है तथा गर्व का अनुभव करता है। शिक्षिकाएं उनके साथ संपूर्ण निष्ठा के साथ मेहनत करती हैं। क्योंकि विद्यालय की एक भूमिका यह भी है कि उसके छात्र-छात्राएं शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ते हुए विकास के मार्ग पर आगे बढ़े और देश के जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने उद्देश्य में सफल हो तथा माता-पिता शिक्षक और विद्यालय को शैक्षिक ऊंचाइयों तक ले जाएं।
आज विद्यालय के पास सीमित संसाधन किंतु फिर भी सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के लिए हम प्रयासरत हैं, और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारी छात्राएं आने वाले समय में प्रत्येक क्षेत्र में नित नई ऊंचाइयों को छूने की तथा देश को गौरवान्वित कराने में अपना अमूल्य योगदान देते हुए कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्म क्षेत्र में तत्पर रहेंगे तथा अपने माता-पिता शिक्षक और विद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगी। मेरा प्रयास रहेगा की बालिकाएं विद्यालय में एक आदर्श और सुरक्षित वातावरण प्राप्त कर सके, इसके लिए मैं अपने विद्यालय परिवार सहित प्रयासरत हूं।
डॉ राजेश कुमारी
प्रधानाचार्या