जिला विद्यालय निरीक्षक सन्देश

मुझे यह जानकर अत्यंत हर्ष हो रहा है की वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कालेज नई मंडी मुज़फ़्फ़रनगर अपने विद्यालय की वेबसाइट का निर्माण करने जा रहा है । आज के युग में सूचना प्रोधोगिकी से जुड़ना समय की माँग बन चुकी है। हमने देखा है की किस तरह कोरोना की विभिन्न लहरो के दौरान जब ऑफ़लाइन शिक्षण लम्बे समय तक बंद रहा तब आई॰टी॰ के प्रयोग से हमारे शिक्षक बच्चों से लगातार सम्पर्क में रहकर उनका शिक्षण कार्य कराते रहे। वेबसाइट के निर्माण हो जाने पर आपको ओर आपके विधालय को यह विश्व बिरादरी जान ओर समझ पायेंगी। जब हम इतने बड़े इक्स्पोज़र के लिए तैयार हो रहे है तो यह अपेक्षा स्वाभाविक है कि इस वेबसाइट पर पोस्ट की गयी समस्त जानकरियाँ अधतन हो। शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी हो तथा गुणवत्तापूर्ण हो तथा इसका संचालन एवं रखरखाव कुशल हाथों में हो । इसमें नए नए ऑप्शन खोले जाने की सुविधा हो ।
मैं इस अवसर पर विधालय के प्रबंध संचालक, प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षिकाओं, कर्मचारियों ओर अभिभावको को अपनी मंगल कामनाए प्रेषित करते हुए वेबसाइट के सफल शुभारम्भ की कामना करता हूँ।
गजेन्द्र कुमार
जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर